Thursday, September 12, 2019

गोदरेज इंटेरिओ के 'मेक स्पेस फॉर लाइफ' सर्वेक्षण के अनुसार 61% भारतीय अपने जूनून को पूरा नहीं कर पाते


नई दिल्ली में अभियान के उद्घाटन में लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने लोगों से अपने काम और जीवन के बीच स्वस्थ संतुलन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

नई दिल्ली,  सितंबर, 2019:  भारत का सबसे अग्रणी फर्नीचर और इंटीरियर उत्पादों और सुविधाओं का ब्रांड गोदरेज इंटेरिओ ने आज अपने नए अभियान - 'मेक स्पेस फॉर लाइफका शुभारंभ किया। लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने इसका उद्घाटन किया। 'मेक स्पेस फॉर लाइफअभियान इस वास्तव पर रोशनी डालना चाहता है कि व्यवसायनौकरी में ज्यादा से ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की दौड़ में लोगों को अपने पारिवारिक संबंध और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने के मौके पीछे छोड़ने पड़ रहे हैं।

गोदरेज इंटेरिओ ने हाल ही में किए गए एक सर्वे के नतीजों ने यह दिखा दिया है कि कई भारतियों के लिए कई भारतियों के लिए व्यावहारिकता जूनून से बढ़ कर हो गई है।  सर्वे में यह भी पता चला है कि कई भारतियों ने उनके परिवारदोस्तों और जूनून के बीच संतुलन और समय पाने में असफलता को स्वीकार किया है।

गोदरेज इंटेरिओ के बी2सी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री. सुबोध मेहता ने बताया"मेक स्पेस फॉर लाइफ अभियान भारतियों के जीवन में काम और जिंदगी के बीच संतुलन के महत्त्व पर आधारित है।  जिंदगी जीने की जगह बनाना यह संकल्पना भारतियों के लिए केवल भौतिक रूप से नहीं बल्कि हम जिन तनावों और बंधनों को हर दिन झेलते हैं उनकी दृष्टी से भी बहुत मायने रखती है।  हमारे सर्वे के नतीजों के अनुसार कामप्रौद्योगिकी और दैनंदिन जीवन की भागदौड़ और तनावों के बीच भारतीय लोग अपने पारिवारिक रिश्तों-संबंधों और जूनून के लिए बहुत ही कम समय निकाल पाते हैं।  आधुनिक प्रौद्योगिकी के गलत इस्तेमाल से यह ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।  भारतियों के जीवन में काम और जिंदगी के बीच संतुलन रख पाना कितना मुश्किल है यह इन जानकारियों से पता चलता है।  एक ब्रांड होने के नाते गोदरेज इंटेरिओ अपने अभिनव फर्नीचर डिजाइन्स से घरों में खुशियांउत्साह लाने के प्रयास करता है और भारतियों को प्रोत्साहित करता है ताकि वे अपने परिवारदोस्तों के लिएअपने दिल पसंद कामों के लिए ज्यादा समय निकाले।"   

सर्वे के नतीजों से सहमति दर्शाते हुए और अभियान को समर्थन देते हुए लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, "आम तौर पर लोगों को किसी भी सेलिब्रेटी की चकाचौंध दिखती है लेकिन उसके पीछे की कड़ी मेहनत और भागदौड़ को नजरअंदाज किया जाता है।  काम के सिलसिले में यहां-वहां भागनाहमेशा व्यस्त रहना इसकी वजह से मेरे लिए काम और नीजि जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना एक चुनौती है।  परिवार और दोस्तों के साथ सुकून से मिलने-जुलने के लिए समय निकाल पाना बहुत ही कठिन हैकितना भी दिल करें लेकिन मैं अपने दिल पसंद काम पूरे करने के लिए समय ही निकाल पाती हूँ।  लेकिन अब मैं मेरी जिंदगीमेरे जूनून और मेरे परिवार के लिए जगह बनाने के लिए जानबूझ कर प्रयास करती हूँ।  मैं आप सभी से भी अनुरोध करती हूँ कि अपने काम और जीवन के बीच स्वस्थ संतुलन बनाए रखने की कोशिश कीजिए।"

गोदरेज इंटेरिओ के सर्वे में पाया गया है कि इसमें शामिल 61% लोगों के पास अपने जूनून पूरे कर पाने के लिए समय नहीं है और कई लोग मानते हैं कि वे पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से अपने पसंदीदा कामों के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाते।

साथ हीसर्वे में सहभागी 40% लोगों का मानना है कि वे पैसों की तंगी की वजह से अपने पसंद के काम नहीं कर पाते।  वास्तव में सबसे चिंताजनक बात यह सामने आई है कि सर्वे में सहभागी 56.7% से ज्यादा लोग कहते हैं कि उनके जीवन में काम और जीवन के बीच संतुलन बिगड़ गया है और 68.2% लोग कहते हैं वे अपने हिसाब से जिंदगी जी नहीं सकतेजब कि56.5% लोगों का कहना है वे अपने व्यवसायनौकरी की वजह से दिल पसंद कामों के लिए समय निकाल नहीं पाते।  चौका देने वाली बात है कि 72% लोगों को लगता है कि उनके जीवनसाथी उनसे ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेस की और ध्यान देते हैं।  

चंडीगढ़मुंबईजयपुरपटनाकोईम्ब्तूरपुणेलखनऊहैदराबादकोलकातादिल्लीचेन्नईबेंगलुरुअहमदाबादकानपूर इन 14 शहरों के 1300 लोगों को इस सर्वे में शामिल करवाया गया था। 

About Godrej Interio:
Godrej Interio (GI) is India’s premium furniture brand in both home and institutional segments with a strong commitment to sustainability and centres of excellence in design, manufacturing and retail.
Led by the largest in-house design team in the country in the furniture category and awarded with 14 India Design Mark Awards till date, GI aims to transform spaces with its thoughtfully designed furniture to create brighter homes and offices with products that have the highest design quotient in aesthetics, functionality and technology. With consistent pursuit of excellence and a special focus on health and ergonomics, GI’s product portfolio comprises a massive range in the office, home and other specialized applications, viz:
i.     B2B – Office Modular Furniture, Turnkey Projects, Marine Accommodation Solutions, Healthcare Furniture and Lab Furniture
ii.      B2C – Home Furniture & Storage, Mattress and Kitchens

Godrej Interio has 7 manufacturing facilities situated at Mumbai, Haridwar, Shirwal, and Bhagwanpur. GI’s Shirwal Plant is Green Co Platinum Certified and Mumbai Plants are Green Co Gold Certified. GI is widely known for its comprehensive sustainability certifications for its products in furniture category.
GI commitment to the environment has resulted in manufacturing products with lesser environment footprint. Our pioneering efforts include designing less environment burdening products, usage of eco-friendly materials and setting up less polluting and consuming processes, ensuring eco-friendly packaging and transportation and finally the extended responsibility of recycling/reuse of used furniture and scrap, thus ensuring a lifecycle approach to green. GI has the widest range of green choices for our customers which not only includes products but also services such as green interiors and recycling.
Currently present in over 650 cities with 300 exclusive showrooms and 800 dealers, GI is one of the largest divisions of Godrej and Boyce Mfg. Co. Ltd., part of the Godrej Group, one of India's largest engineering and customer product groups.
The brand boasts of noteworthy awards received so far- CII Exim Bank Award for Business Excellence 2016, Superbrands 2017-18, Asia’s most admired brand 2016, Reader’s Digest Most Trusted Brand 2018 Gold (Home Furniture) and Reader’s Digest Most Trusted Brand 2018 Gold (Modular Kitchens).

No comments:

Post a Comment