ORIENT PUBLICATION
NEWS ONLINE......
Tuesday, February 23, 2021
Muthoot FinCorp extends its successful “Shopping Dhamakka” across the southern states of India
Wednesday, February 17, 2021
Strong hiring gains for gaming industry
Saturday, February 13, 2021
ICAI elects New Torchbearers for the year 2021-22
Celebrating the spirit of Vasantotsav
Friday, February 12, 2021
WIZCRAFT BRINGS ALIVE #THEKIGERLIFE FOR THE GLOBAL PREMIER OF RENAULT KIGER.
11th February, Delhi: Renault started the New Year in top-gear with the global debut of its all-new sporty, smart and stunning B-SUV, the Renault Kiger. Wizcraft International was appointed to manage the car’s global unveil, held on 28th January at Andaz Delhi.
Strict safety protocols were put in place with this being the first major on-ground car launch event since the pandemic. There were separate events for the media and the dealer partners in the afternoon and evening respectively. A unique and immersive microsite was developed for the global audience to experience the Renault Kiger launch. The event was also live-streamed across 40 cities in India, with experience zones created for the regional media at Renault dealerships.
The venues sported #theKigerlife branding. Unique 360-degree photo-op had the people jumping with joy. The ring game had everyone aiming for Sporty, Smart and Stunning. Experience zones and social media wall ensured an engaging experience before the main event. A stunning dance performance by Shakti Mohan accompanied with stage-mapping, 270-degree LED graphics and synchronised lights and music set the stage for the spectacular unveil.
Venkatram Mamillapalle (Country CEO & Managing Director, Renault India Operations) revealed the car on stage. He was accompanied by Fabrice Cambolive (SVP, Renault Brand, Sales & Operations) and Laurens van den Acker (EVP, Head of Design, Groupe Renault) who joined in virtually from Paris. Sudhir Malhotra (Head - Sales & Network, Renault India) and Krishnan Sundararajan (Managing Director – RNTBCI) joined in for the dealer events and provided details about the vehicle through interactive presentations.
Jatin Aggarwal (Head PA Communications and CSR, Renault India) said “Being a global debut, the world had its eye on this event, and Wizcraft made sure it was a world-class event. They worked like true partners and also suggested a smart stage layout that allowed the seating to be spread out. This ensured social distancing was followed while pulling-off a stunning show. All the different activities, decor and engagements also amplified and celebrated the whole #theKigerlife experience.”
Sabbas Joseph (Co-founder and Director, Wizcraft International) said “The Renault Kiger global unveil event was a phenomenal phygital experience, with scale and expanse. Months of planning went into ensuring every member of the audience got the best experience, be it at the ground event, on the virtual microsite or at any of the 40 connected-events at dealerships spread across India. The rapid and regular Covid testing added a further layer of complexity and logistics. The work opportunity provided to over 200 vendor-partner across Mumbai, Delhi, Ahmedabad, Bangalore during these challenging times was a welcome bonus, which made the event all the more meaningful for all of us. Our success represents a partnership between our clients & team Wizcraft, a deep commitment and our team’s understanding of global brands.”
Wednesday, February 10, 2021
गोदरेज एंड बॉयस भारत और दुनिया के हर कोने तक वैक्सीन कोल्ड चेन को मजबूत बनायेगा
'मेड इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड' अल्ट्रा-लो-टेंपरेचर फ्रीजर्स (-80 °C) लॉन्च किया; वर्तमान में भारत के कोविड टीकाकरण अभियान में प्रयुक्त अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ाया
एडवांस्ड वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ, गोदरेज एंड बॉयस ने भारत को भविष्य के वैक्सीन्स के लिए आत्मनिर्भर और तैयार बनाया
भारत में जारी कोविड टीकाकरण मुहिम में सहयोग किया, गोदरेज एंड बॉयस आखिरी सुदूर क्षेत्रों तक कोविड वैक्सीन पहुंचाने को तैयार
9 फरवरी, 2021, भारत:
गोदरेज एंड बॉयस, जो गोदरेज ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी है, जो अपनी शुरुआत से भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देती रही है। राष्ट्र के स्वास्थ्य सेवा पूर्वाश्यकता को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, गोदरेज एंड बॉयस, अपने अप्लायंसेज के विभाग, गोदरेज अप्लायंसेज के जरिए अपने एडवांस्ड 'मेड इन इंडिया' मेडिकल रेफ्रिजरेशन समाधानों के माध्यम से भारत में कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग दे रहा है। ये रेफ्रिजरेशन समाधान, संवेदनशील वैक्सीन्स को बिल्कुल सही तापमान पर असरदार बनाये रखते हैं। आज, गोदरेज अप्लायंसेज ने उत्कृष्ट अल्ट्रा-लो टेंपरेचर फ्रीजर्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके वैक्सीन कोल्ड चेन को और अधिक मजबूत बनाया। ये एडवांस्ड मेडिकल फ्रीजर्स जरूरी वैक्सीन्स सहित जीवन-रक्षक चिकित्सा आपूर्तियों को -80°C तापमान तक परिरक्षित रख सकते हैं और इनका लक्ष्य भारतीय एवं वैश्विक दोनों ही मेडिकल कोल्ड चेनको मजबूत बनाना है।
गोदरेज अप्लायंसेज वर्तमान में वैक्सीन रेफ्रिजरेटर्स का प्रभावशाली तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। ये रेफ्रिजरेटर्स भारत में लगाये जा रहे अत्यंत तापमान-संवेदी कोवैक्सीन और कोविशिल्ड को स्टोर करने के लिए 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तक सटीक तापमान बनाये रखता है। गोदरेज अप्लायंसेज को अक्टूबर 2020 में इसके लिए राष्ट्रीय निविदा टेंडर प्राप्त हुआ है। ऐसे मेडिकल फ्रीजर्स जो-20°C तक तापमान को बनाये रखते हैं, का भी उपयोग डाइल्यूएंट्स एवं आइसपैक्स के लिए किया जा रहा है, जो कोविड टीकाकरण अभियान को सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है। यदि इन वैक्सीन्स को विनिर्दिष्ट तापमान-सीमा में नहीं रखा जाये, तो ये स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
इन अल्ट्रा लो टेंपरेचर फ्रीचर्स को इस पोर्टफोलियो में नये सिरे से शामिल किया गया है और ये विशेष रूप से एमआरएनए-आधारित टीकों के लिए उपयुक्त हैं जिनका उपयोग वर्तमान में अन्य देशों में हो रहा है। एमआरएनए-आधारित कोविड-19 वैक्सीन्स बेहद तापमान-संवेदी हैं और इन्हें अत्यंत निम्न तापमान रखा जाना अत्यावश्यक है। एमआरएनए को वातावरण के अन्य अणुओं से नुकसान पहुंचने का लगातार खतरा होता है। यद्यपि वैक्सीन्स के निर्माताओं ने कृत्रिम एमआरएनए में रासायनिक परिवर्तन किये हैंऔर इन परसुरक्षात्मक परत चढ़ाये हैं, फिर भी इन्हें निम्नतम -80°C के तापमान पर स्टोर किया जाना जरूरी है, ताकि इन्हें बर्बाद होने से बचाया जा सके, चूंकि इनका मानव स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव है। इसलिए, कोल्ड चेन संबंधी लॉजिस्टिक समस्याओं के चलते टीकाकरण प्रक्रिया में किसी भी तरह की बर्बादी या असरहीनता से बचाया जाना अत्यावश्यक है।
गोदरेज अल्ट्रा लो टेंपरेचर फ्रीजर का परिचालन सिद्धांत, कैस्केडिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें प्राइमरी और सेकंडरी सिस्टम के बीच हीट एक्सचेंजर के रूप में पी.एच.ई. (प्लेट हीट एक्सचेंजर) का उपयोग किया जाता है। यह सेकंडरी सिस्टम के स्टैंडिंग प्रेशर को कम करता है, जिसके जरिए तापमान को कम करता है। इसके अलावा, गोदरेज अल्ट्रा लो टेंपरेचर फ्रीजर्स में अलार्म्स युक्त इनबिल्ट सेफ्टी सिस्टम्स मौजूद हैं ताकि असंभावी प्रेशर बिल्ड अप की स्थिति में सेकंडरी प्रेशर की रक्षा की जा सके। इसमें कई विशेषताएं मौजूद हैं जैसे कि (क) ताप के अंत:प्रवेश को रोकने के लिए 2 चरण सीलिंग एवं इंटर्नल सेपरेट डोर्स और (ख) लंबे समय तक चालू स्थिति में रखने के लिए सेकंडरी सिस्टम के लिए ऑयल रिकवरी, जो ऑपरेशन के दौरान इसकी संपूर्ण क्षमता को बढ़ाती हैं। आगे, लिक्विड कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2) या लिक्विड नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड (NO2) जैसे बैक-अप सिस्टम्स, बिजली चली जाने या असंभावित रूप से सिस्टम में खराबी आ जाने की स्थिति में 48 घंटे से अधिक समय तक तापमान को स्थिर बनाये रखते हुए स्टोर किये गये स्टॉक की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
अल्ट्रा लो टेंपरेचर फ्रीजर्स की वर्तमान क्षमता 12,000 यूनिट्स प्रति वर्ष हैऔर गोदरेज अप्लायंसेज बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए अपने उत्पादन को तेजी से बढ़ाते हुए 30,000 यूनिट्स प्रति वर्ष करने की दिशा में प्रयासरत है।
गोदरेज अप्लायंसेज, अंतिम छोर तक टीका उपलब्ध कराने के अगले चरण में सहायता के लिए अन्य तरीके भी तलाश रहा है। इसने महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाके में मोबाइल क्लिनिक भी सफलतापूर्वक शुरू किया है और वैक्सीन रेफ्रिजरेटर से युक्त एंबुलेंस चला रहा, जो तीन दिनों तक बिना किसी पावर सोर्स से जुड़े प्रभावी तरीके से काम कर सकता है। प्रत्येक 2 घंटे पर तापमान की जांच की गयी और यह आवश्यक तापमान मानकों के अनुरुप पाया गया। चूंकि भारत में टीकाकरण की गति तेज की जा रही है, इसलिए इसे सफल बनाने में दूरदराज के क्षेत्रों के लिए इस तरह के अन्य सिस्टम्स को तैनात करना पड़ सकता है।
गोदरेज एंड बॉयस विशेष रूप से वर्तमान महामारी काल में देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। यह अपनी पेशकशों जैसे कि चिकित्सा घटकों - हॉस्पिटल बेड एक्चुएटर्स एवं वेंटिलेटर्स के लिए इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक वॉल्व्स, लोगों की सुरक्षा हेतु डिसइंफेक्टेंट डिवाइसेज, या कार्यस्थल पर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिस्टेंट ऑफिसेज की स्थापना के जरिए लगातार प्रयासरत है। और इसे मेड इन इंडिया मेडिकल रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर के साथ देश की सेवा करने का गर्व है।
हाल की प्रगतियों के बारे में टिप्पणी करते हुए, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, श्री जमशेद गोदरेज ने कहा, ''गहराईपूर्वक कवरेज और कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लगातार चलाकर महामारी को और अधिक बढ़ने से रोका जा सकेगा। आज, दुनिया भर के देश प्रभावी कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को चलाने में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अपर्याप्त कोल्ड चेन उपकरण उन प्रमुख चुनौतियों में से एक है, जिसके चलते ये वैक्सीन्स अप्रभावी हो सकते हैं और इसका नुकसान मानव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। रेफ्रिजरेशन टेक्नोलॉजी में गोदरेज के दशकों की दक्षता के साथ, यह ब्रांड वैक्सीन्स एवं जीवनरक्षक आपूर्तियों के एडवांस्ड कोल्ड स्टोरेज समाधानों की रेंज उपलब्ध कराता है जिनसे कोविड-19 से लड़ाई में दुनिया भर की सरकारों को सहायता मिल सकती है। इस महामारी ने वैक्सीन कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भविष्य में स्वयं को तैयार रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। हमारा समूह लगातार परिवर्तन लाते हुए नयी-नयी तकनीकें ला रहा है औ राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सतत प्रयत्नशील है। अल्ट्रा लो टेंपरेचर फ्रीजर्स की हमारी नवीनतम पेशकश भारत को भविष्य के वैक्सीन्स के लिए और अधिक तैयार रखेगी। यह प्रयास मेड इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड की सोच को भी मूर्त रूप प्रदान करता है।''
इन प्रगतियों के बारे में, गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट,श्री कमल नंदी बताया, ''हमें खुशी है कि हम ऐसे महत्वपूर्ण समय में भारत में मजबूत वैक्सीन कोल्ड चेन तैयार करने में हमारी रेफ्रिजरेशन दक्षता को अमल में लाने में सक्षम रहे हैं। हमारे मेडिकल रेफ्रिजरेटर्स और मेडिकल फ्रीजर्स क्रमश: 2°C- 8°C और -20°C का प्रेसाइज कूलिंग टेंपरेचर प्रदान करता है, जो कि भारत में वर्तमान में दिये जा रहे वैक्सीन्स के लिए आवश्यक है। अब, हमारे नये एडवांस्ड अल्ट्रा-लो टेंपरेचर फ्रीजर्स, जो -80°C तक तापमान प्रदान कर सकते हैं, की रेंज के साथ, भारत में ऐसे अन्य कोविड-19 वैक्सीन्स के लिए स्टोरेज समाधान उपलब्ध होंगे जिनका इस्तेमाल दुनिया भर में हो रहा है। हम स्वास्थ्य सेवा कोल्ड चेन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न भागीदारों के साथ सहयोग कर रहे हैं और हमारा उद्देश्य अन्य संभावित वैक्सीन चुनौतियों को दूर करना है, जैसे कि कोविड-19 वैक्सीन इनऑक्यूलेशन के अगले चरण के लिए अंतिम छोर तक टीकाकरण को उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल क्लिनिक्स।''
About Godrej &Boyce:Godrej& Boyce (‘G&B’), a Godrej Group company, was founded in 1897, and has contributed to India’s journey of self-reliance through manufacturing. G&B patented the world’s first springless lock and since then, has diversified into 14 businesses across various sectors from Security, Furniture, Appliances, Aerospace to Infrastructure and Defence. Godrej is one of India’s most trusted brands serving over 1.1bn customers worldwide daily.
About Godrej Appliances:Godrej Appliances, a business unit of Godrej & Boyce, is one of the leading Home Appliances players in India. Godrej & Boyce was the first Indian Company in 1958 to manufacture Refrigerators and since then Godrej Appliances has expanded its portfolio across many other categories like Washing Machines, Air Conditioners, Microwave Ovens, futuristic Thermo-electric cooling solutions, Air Coolers, Deep Freezers, highly specialized Medical Refrigerators and more recently, UVC Technology-Based Disinfecting devices and Dishwashers, all powered by the driving philosophy of 'Things made thoughtfully’.
This thought extends from human-centric design to planet centric design. Environment is a core value at Godrej. Both manufacturing units of Godrej Appliances became the first in the country to win the coveted Platinum Plus Green Co certification for their pioneering green manufacturing practices.
The brand takes pride in not just its carefully designed products and environment-friendly technologies, but also best in class after-sales service delivered through over 680 service centers and more than 4500 SmartBuddy service experts spread all over the country.
Monday, February 8, 2021
Nippon Paint launches its second NSPIRE store in Bengaluru; a unique concept store to revolutionize paint shopping
The NSPIRE store offers an exclusive range of Nippon Paint products and services, all under one roof
This is Nippon’s biggest experiential paint shop in Karnataka
Bengaluru, February 8th 2021: Nippon Paint (India) Private Limited (Decorative Division), Asia Pacific’s leading paint manufacturer, today launched its second NSPIRE store in Karnataka, a unique concept store exclusively offering Nippon Paint’s products. It is a retail model designed for the home décor segment and provides interior and exterior paints. Store address: Nippon Paint NSPIRE, New Sunrise Paint Corner, Hosur road, Adugodi, Bengaluru, Karnataka – 560030.
The new NSPIRE Store in Bengaluru is launched in partnership with Mr. Iqbal Ahmed, Mansoor Iqbal & Masood Iqbal of New Sunrise Store, one of Nippon Paint’s highest rated dealers. Spread across 1750 sq. ft., the store was unveiled today by Mr. Padasalgi Vinay Jayateerthi – GM (Sales) Karnataka, Decorative Paint, Nippon Paint India. This is Nippon Paint’s second NSPIRE store in the region following the launch of the first NSPIRE Store earlier this year.
This unique store offers customers colour consulting, expert painting advice and Nippon Paint products, all under one roof. Its experiential elements will add further value; with the touch and feel panels, customers can experience different textures and finish of various paint products, virtual visualizer will help customers get an idea of how their home will look with different paint colour combinations. The NSPIRE stores are an attempt to empower Nippon Paint dealers by providing them an opportunity to sell Nippon Paint’s international quality hi-tech paints. Nippon Paint will launch similar stores across Karnataka in the coming years.
Talking about the launch, Mr. S Mahesh Anand, President – Decorative Paint, Nippon Paint India commented, “Nippon Paint as a brand is devoted to offering its customers the best paint offerings through our various channels. The ongoing wedding season, the upcoming Ugadi, and the positive consumer sentiment towards this year will usher a steady growth in the home improvement sector. Through our NSPIRE store, we will eliminate customer concerns like paint quality, lack of expert consulting and restriction of paint choices. We are thrilled to partner with New Sunrise Store to launch this disruptive retail model in Bengaluru and are hopeful; that this will assure our customers in Bengaluru a delightful paint buying experience”.