हिंदी गीतरामायण प्रकाशन समिति के सौजन्य से रामायणपर आधारित संगीत रामायण यह गीतशृंखलका लोकार्पण समारोह प्रसिद्ध गायिका श्रीमती आशा खाडिलकरजी, डॉ.श्री शीतला प्रसाद दुबेजी, सूर्यप्रकाश दीक्षितजी, आनंद माडगूलकरजी, माणिक मुंडेजी, धनंजय बेनुवारजी इन गणमान्य व्यक्तियोंकी उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
गीतरामायण का हिंदी अनुवाद करने के लिए सुनील देशपांडेजी को बधाई देते हुए संतोष व्यक्त किया l इस कार्यक्रम के दौरान गायिका तथा संगीतकार श्रीमती आशा खाडिलकर जी के निर्देशनमे संगीत रामायण में से चुनिंदा गीतोंका गायन प्रस्तुत हुआ । इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन समीरा गुजर ने किया।
No comments:
Post a Comment