Thursday, November 17, 2016

गुरुपुरब एवम बाल दिवस की गतिविधियों पर प्रेस नोट बैंक ऑफ बडौदा, मुंबई ज़ोन

LogoHorizonatal




Bank of Baroda Celebrates Gurunanak Jayanti & Children’s Day in Mumbai
SERVICE TO MANKIND IS SERVICE TO GOD - Saheb Shri Gurunank Dev Ji

Implementing this motto with true Barodian spirit Bank of Baroda, Greater Mumbai Zone went the extra mile on Gurunanak Jayanti and Children’s Day i.e
In these times of demonetization where people are running around frenzily for  'Change', Bank of Baroda decided to spread  smile across some 'Chillars'.
On the occasion of Children’s day i.e 14.11.2016, Bank of Baroda,Greater Mumbai Zone Staff organized various activities like Art & Craft, Outdoor games and Dance and music Harmony across Mumbai in 5 different societies i.e Bhakti Heights, Tilak Nagar, Devdarshan Society,Bhandup, Evershine Millenium Paradise,Kandivali (E),Sapphire Heights, Kandivali (E) and Jalvayu Vihar, Kharghar. Around 100 children in each society participated alongwith their parents. Children enjoyed and played with Mascot like Chota Bheem, Micky Mouse, and Doremon etc. They also got tattoos imprinted on their arms and all the parents who had gathered thanked Bank of Baroda for making it the Day of their kids despite working throughout the week as well as on Saturday, Sunday to render impeccable service to the public at large in view of activities related to demonetization.
These activities were aimed not only to augment the bond between Bank and its Customers, but for spreading the message of relentless efforts being made by Bankers to help customers during any or all situations.
Sd/-

Rakesh Bhatia
General Manager
(Mktg. & WMS)            

BCC/CPR/2016/

LogoHorizonatal




मानव सेवा प्रभु की सेवा है – साहब श्री गुरुनानक देव जी
इस ध्येय वाक्य को शब्दश: सार्थक करते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बृहन्मुंबई अंचल ने गुरुनानक जयंती एवं बाल दिवस पर कुछ अनोखा करने की ठानी अर्थात जहां आज के इस आर्थिक परिदृश्य में लोग नोट बदलने में लगे हैं वहीं हमने देश का भविष्य छोटे-छोटे बाल चेहरों पर मुस्कान लाने की ओर रुख किया.  
14 नवंबर 2016 को बाल दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बृहन्मुंबई अंचल स्टाफ द्वारा संपूर्ण मुंबई की 5 सोसायटियों - भक्ति हाइट्स, तिलक नगर, देवदर्शन सोसायटी, भांडुप, एवरशाइन मिलेनियम पैराडाईज़, कांदिवली (पू), सफायर हाइट्स, कांदिवली (पू) तथा जलवायु विहार, खारघर में आर्ट एवं क्राफ्ट, आउटडोर खेल, नृत्य एवं म्यूजिक हारमनी जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. प्रत्येक सोसायटी से लगभग 100 बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया. बच्चों ने छोटा भीम, मिक्की माउस तथा डॉरीमोन मैस्कॅट के साथ खेल खेलकर पूरा आनंद लिया. उन्होंने अपनी बाजुओं पर टैटू भी बनाए तथा वहां पर एकत्रित बच्चों के अभिभावकों ने शनिवार और रविवार सहित सप्ताह भर नोट बदली के कारण बड़े स्तर पर पब्लिक को सहज सेवाएं प्रदान करने के बावजूद भी इस दिन को उनके बच्चों के लिए रोमांचक बनाने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा को धन्यवाद दिया.   
इन गतिविधियों का उद्देश्य न केवल बैंक और ग्राहकों के बीच परस्पर संबंधो को बढ़ाना था बल्कि बैंकरों द्वारा सभी परिस्थियों में मुस्कुराते हुये ग्राहकों की सहायता हेतु कठोर प्रयास करने का संदेश देना था   




No comments:

Post a Comment