14th August 2015, Mumbai: This Independence Day is going to be very special, as Coke Studio@MTV joins billions of Indians in celebrating this momentous occasion like never before. As part of the special celebrations, the Independence Day episode will feature veterans like Salim-Sulaiman, Sukhwinder Singh, Gurdas Mann, Diljit Dosanjh Manj Musik and Raftaar along with several young and newly discovered . Watch these artists get patriotic with soulful tunes to keep audiences wanting more.
Salim-Suleiman and Sukhwinder Singh sing Peer Manaawan Challiyaan-having produced this track as an ode to the national flag, Tiranga Lehraye is penned by Sukhwinder Singh himself; and he sings it with equal flair. Talking about freedom and national pride, this tune is sure to leave audiences thunder-struck across the country.
Joining in to celebrate are India's premier hip hop talent, Manj Musik & Raftaar featuring Jashan Singh for Allah Ve. Produced by Manj Musik featuring a rap by Raftaar, this track incorporates soulful vocals by Jashan Singh. The song talks about breaking barriers and spreading love and embodies that no religion is bigger than the religion called humanity.
Punjabi legend Gurdas Mann, pens a song he had originally written and composed in 1982, called Ki Banu Duniya Da. He re-writes it here, featuring a stellar performance by current Punjabi superstar Diljit Dosanjh. This exclusive track, arranged by Jatinder Shah, sees a first time collaboration of these big names of Punjabi music, reiterating a message for the youth that speaks about not forgetting your roots, in this age of modernity. Especially picking on themes like drug-abuse, disenchantment amongst the youth and the future of our nation, the real punch is delivered through the lyrics written by Gurdas Maan himself.
Commenting on this episode, Debabrata Mukherjee, VP-Marketing & Commercial, Coca-Cola India and South West Asia, said “Coke Studio @MTV, an experiment in fusion music is a platform, owned by a community of millions of music lovers and to keep the legacy alive of always experimenting with fresh sounds, this time we have brought together musicians spanning different genres from Punjabi Hip Hop, Folk to Western in a way that only happens at Coke Studio at MTV.
The renditions will not only leave you spell bound, but also ensure to rouse the inherent feeling of patriotism as synonymous with us as a nation”.
Adding further, Aditya Swamy, EVP and Business Head, MTV said,”Music will always be the core of MTV and this show reflects that the core is alive and kicking. We keep pushing the boundaries on collaborations and this time the combinations of artists as well as genres has been incredible. We look forward to presenting this music across our broadcast and digital assets to celebrate our Incredible India, in this very unique Independence Special of Coke Studio at MTV”.
Speaking about their composition, eclectic music producer and singers, Salim-Sulaiman said-”For us, Coke Studio at MTV is a perfect example of a diverse amalgamation of great music. We consider this as a brilliant platform for musicians to collaborate. We have joined hands with Sukhwinder Singh this time and performed something extremely close to our hearts which we would otherwise never get to do. We hope people enjoy the music as much as we did conceptualizing it.”
Versatile music producer and singer, Sukhwinder Singh – “Coke Studio is an experimental musical program and it creates opportunities for artists to do completely new things. I am really glad that they have created an episode for Independence Day which is again creative and full of music.”
Music sensation and versatile composer, Gurdas Mann – “It is my true honor and privilege to be a part of music platform like Coke Studio at MTV. Composing a song which reiterates and speaks to the youth about not forgetting your roots in this age of modernity has been an enriching experience. Especially picking on themes like drug-abuse, disenchantment amongst the youth and the future of our nation. This will be one of my most memorable collaborations in years to come.”
A beacon of independent music and electrifying rapper, Diljit Dosanjh-“It is one of those biggest moments of my life when I am speechless on the kindness of babaji towards me. I am not even close to the eminence of legendary Gurdas maan ji and imagine not only the opportunity to perform next to him but Coke Studio@MTV has given me a moment to preserve and treasure. On the occasion of 15th Aug, I was offered to become a part of one of Maan sir's masterpiece which I have always loved and grown up listening to. This is not just close to my heart but also has a strong message that our generation and nation should feel attached to. We have tried to experiment and fuse Punjabi folk with ambient contemporary music that resonates with the youth of this country. We have tried to keep the music fresh and upbeat without being preachy. The issues we talk about in the song are very relatable”.
India's premier hip hop talent, Manj Musik & Raftaar-“We would like to thank Coke Studio@MTV for giving us an opportunity to contribute to the nation through our music. This single is special because this is the first time we are merging dance music, rap and sufi with some references from the great Kabir. We believe no one is born with a passport and this single is all about universal love”.
The tracks will be released on digital media on the eve of Independence Day. They will also be aired on MTV on 16th August, 2015.
The tracks will be released on digital media on the eve of Independence Day. They will also be aired on MTV on 16th August, 2015.
Four years ago, Coca-Cola and MTV came together to start a music revolution, that brought together different genres of music across 15 languages and 450 musicians across the borders. In its fourth year now, Coke Studio@MTV, a music show that celebrates diversity and talent, discovers new sounds and breaks down the barriers is going to be unlike any of the earlier seasons anywhere in the world.
A show that is immensely popular on television as it is on the digital medium, Coke Studio@MTV has so far registered almost 2.9 Million Facebook fans and over 60 million hits on YouTube.
Coke Studio is the Trademark of The Coca-Cola Company, Coca-Cola and Coke are the registered trademarks of The Coca-Cola Company
Coke Studio @ MTV- season 1, 2,3 & 4 produced and broadcasted by Viacom 18 in association with Coca-Cola India Pvt. Ltd.
कोक स्टूडियो @ एमटीवी सीजन 4 के साथ आज़ादी का जश्न!
14 अगस्ट 2015, मुम्बई: इस बार स्वतंत्रता दिवस काफी ख़ास होने जा रहा है, क्योंकि कोक स्टूडियो@एमटीवी करोड़ों भारतीयों के साथ देश की आजादी के उत्सव में शामिल हो रहा है, जैसा पहले कभी ना हुआ हो। स्वतंत्रता दिवस के विशेष उत्सव के रूप में दिखाई जाने वाले एपीसोड में आपके सामने नामचीन सितारे होंगे, जैसे कि सलीम-सुलेमान, सुखविंदर सिंह, गुरदास मान, दिलजीत दोसांझ, मांज म्युजिक और रफ्तार और कई नए चेहरे भी। तो देखिए इन कलाकारों को देशभक्ति के रंग में डूबे हुए और दिल को छू लेने वाली इनकी धुनों का आनंद लें जो दर्शकों में और अधिक की चाहत पैदा करेगी।
सलीम-सुलेमान सुखविंदर सिंह गाएंगे पीर मनावां चलियां- जिसे राष्ट्रीय तिरंगे के लिए बनाया गया है, ‘तिरंगा लहराए’ की रचना सुखविंदर सिंह ने खुद की है; और उन्होंने इसे उतने ही जोश के साथ गाया है। यदि आजादी और राष्ट्रीय गौरव की बात की जाए तो निश्चित रूप से यह धुन देश भर में धूम मचाएगी।
इस जश्न में जुड़ने वाले अन्य अन्य कलाकारों में शामिल हैं भारत के हिप हॉप टैलेंट मांज म्युजिक तथा रफ्तार जिनके ‘अल्लाह वे’ में जशन सिंह दिखाई पड़ेंगे। मांज म्युजिक द्वारा निर्मित इस प्रस्तुति में रफ्तार द्वारा गाया एक रैप शामिल है, जिसमें जशन सिंह की रूहानी आवाज भी शामिल होगी। यह गीत तमाम बाधाओं को हटाकर प्यार बिखेरने का संदेश देता है और यह बताने की कोशिश करता है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है।
पंजाबी के नामचीन गायक गुरदास मान द्वारा मूल रूप से 1982 में लिखा और तैयार किया गए गीत की बनूं सुनिया दा की प्रस्तुति होगी। वे इस गाने को यहां फिर से लिखते हैं, जिसमें पंजाब के मौजूदा सुपरस्टार दलजीत दोसंझ की धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी। इस खास गीत को संगीत में पिरोया है जतिंदर शाह ने। जाहिर है पहली बार पंजाबी संगीत की इन बड़ी हस्तियों को एक मंच पर साथ लाया गया है। इस गाने में युवाओं के लिए संदेश दिया गया है कि उन्हें आधुनिकता के इस दौर में अपनी जड़ें नहीं भूलनी चाहिए। खासकर ड्रग के नशे, युवाओं के बीच मोहभंग की स्थिति ओर हमारे देश के भविष्य को लेकर इस गाने का असली करिश्मा गुरदास मान द्वारा लिखी गई पंक्तियों हैं।
इस एपिसोड पर बात करते हुए देबाव्रत मुखर्जी, वीपी-मार्केटिंग तथा कमर्शियल, कोका कोला इंडिया एवं दक्षिण पश्चिम एशिया, ने कहा कि “कोक स्टूडियो @एमटीवी, फ्यूजन म्युजिक का एक प्रायोगिक मंच है, जिसके मालिक करोड़ों संगीत प्रेमी हैं और यह नई आवाजों के साथ प्रयोग करने की विरासत को जीवित रखने की जिम्मेदारी निभा रहा है। इस बार हमने पंजाबी रैप, इंडी पॉप से लेकर पश्चिमी संगीत की विभिन्न शैलियों को एक पेश किया है, कुछ इस तरह जो सिर्फ एमटीवी पर कोक स्टूडियो में ही होता है।
यह प्रस्तुतिकरण न केवल आपको अभिभूत कर देंगे, बल्कि निश्चित रूप से आपके अंदर देश देशभक्ति का जज्बा भी जगाएगा।”
इस बारे में आगे बताते हुए, एमटीवी के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, आदित्य स्वामी ने कहा कि, “संगीत हमेशा ही एमटीवी का मूल हिस्सा रहेगा और यह शो दिखाता है कि यह मूल हिस्सा जीवंत और सक्रिय है। हम साझेदारी के लिए अपनी कोशिशें बढ़ाते रहते हैं और इस बार कलाकारों और शैलियों का मिलाप बेहतरीन रहा है। हमें इस संगीत को अपनी ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्रॉपर्टीज़ पर प्रसारित कर अपने अद्वितीय भारत का उत्सव मनाने का बेसब्री से इंतजार है, जो कि एमटीवी पर कोक स्टूडियो के एक बेहद खास इंडिपेन्डेंस स्पेशल में होगा।“
अपनी कम्पोजिशन के बारे में बोलते हुए प्रतिभाशाली संगीत निर्माता तथा गायक जोड़ी, सलीम-सुलेमान ने कहा- “हमारे लिए कोक स्टूडियो महान संगीत का एक विविधतापूर्ण संयोजन है। हम इसे संगीतकारों के काम करने के लिए एक शानदार मंच के रूप में मानते हैं। हमने इस बार सुखविंदर सिंह के साथ काम किया है और कुछ ऐसा बनाया है जो हमारे दिल के बेहद करीब है, जिसे हम दूसरे तरीके से बाहर नहीं ला पाते। हमें उम्मीद है कि लोगों को यह संगीत उतना ही लुभाएगा आएगा जितना कि इसे बनाते वक्त हमें आनंद आया था।”
बहुमुखी प्रतिभाओं वाले संगीत निर्माता और गायक सुखविंदर सिंह ने कहा, “कोक स्टूडियो एक प्रयोगात्मक संगीत कार्यक्रम है और यह कलाकारों के लिए बिल्कुल नई चीजें करने के अवसर तैयार करता है। मुझे यह देख कर वाकई खुशी हुई कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के लिए एक खास एपिसोड तैयार किया है जो रचनात्मक होने के साथ संगीत से भरपूर भी है।”
नामचीन संगीतकार तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी कम्पोजर, गुरदास मान कहते हैं– “कोक स्टूडियो जैसे संगीत मंच के साथ जुड़ना मेरे लिए एक सच्चे सम्मान और गौरव की बात है। एक ऐसा गाना तैयार करना जो आधुनिकता के इस दौर में युवाओं को अपनी जड़ों को न भूलने का संदेश देता हो, एक गहरा एहसास देता है। खासकर ड्रगों के नशे, युवाओं के मोहभंग होने और देश के भविष्य जैसे विषय को उठाकर यह एहसास और भी गहन हो जाता है। यह आने वाले समय में मेरे लिए सबसे यादगार काम होगा।”
आजाद संगीत को रौशन करने वाले और संगीत प्रेमियों को रोमांचित कर देने वाले रैपर, दिलजीत सिंह ने कहा – “यह मेरे जीवन के उन सबसे बड़े पलों में से एक है जब मैं बाबाजी द्वारा मुझपर दिखाई गई कृपा के लिए निःशब्द हूं। मैं, महान गायक गुरदास मान जी की प्रतिष्ठा के जरा भी करीब नहीं हूं और यह उनके साथ परफॉर्म करने सिर्फ एक मौका ही नहीं बल्कि कोक स्टूडियो @MTV ने मुझे पूरी जिंदगी के लिए एक यादगार और बेशकिमती लम्हा दे दिया है। 15 अगस्त के इस खास मौके पर, मुझे मान सर के मास्टरपीस का हिस्सा बनने का मौका मिला है जिसे मैं बचपन से सुनते हुए बड़ा हुआ हूं। यह सिर्फ मेरे दिल के करीब ही नहीं बल्कि हमारी पीढ़ी और देश के लिए एक मजबूत संदेश है, जिसके साथ वे खुद को जुड़ा महसूस करेंगे। हमने पंजाबी लोक संगीत के साथ प्रयोग करते हुए इसे आधुनिक संगीत के साथ मिलाने की कोशिश की है, जिसे इस देश का युवा समझ पाएगा। हमने संगीत को बिना किसी उपदेश के तरोताजा और जोशीला रखने की कोशिश की है। इस गीत में जिन मुद्दों की हम बात करते हैं वे काफी जाने-पहचाने होंगे।”
भारत की प्रमुख हिप हॉप प्रतिभा, मांज म्यूसिक एवं रफ्तार ने कहा कि, “हम कोक स्टूडियो @MTV के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें अपने संगीत के जरिये इस देश के लिए योगदान देने का मौका दिया है। यह सिंगल हमारे लिए खास है क्योंकि यह पहली बार होगा जब हम डांस म्युज़िक, रैप और सुफी को मिक्स करेंगे जिसमें महान कवि कबीर के कुछ संदर्भ भी शामिल होंगे। हमारा मानना है कि कोई भी व्यक्ति एक पासपोर्ट के साथ जन्म नहीं लेता और यह सिंग पूरी तरह दुनियाभर में प्रेम का संदेश देता है।”
यह सभी गीत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डिजिटल मीडिया पर जारी होंगे। इनका प्रसारण 16 अगस्त 2015 को एमटीवी पर भी किया जाएगा।
वर्षों पहले कोका-कोला तथा एमटीवी ने साथ मिलकर संगीत की दुनिया में एक क्रांति की शुरुआत की थी, जिसके तहत 15 भाषाओं के संगीत की विभिन्न विधाओं और सीमाओं के पार के लगभग 450 संगीतकारों को एक मंच प्रदान किया गया। अपने चौथे वर्ष में कोक स्टूडियो@एमटीवी का यह विविधता तथा प्रतिभा का उत्सव मनाने वाला एक म्युजिक शो है, जो नई आवाजों की पहचान करता है तथा सीमाओं को तोड़ता है, जो दुनिया में कभी पिछले किसी एपिसोड में नहीं देखा गया था।
यह एक ऐसा शो गै जो टेलीविजन पर काफी लोकप्रिय है, क्योंकि यह डिजिटल माध्यम पर चलने वाला शो है, कोक स्टूडियो@एमटीवी ने अब तक लगभग 2.9 मिलियन फेसबुक फैंस तथा यू ट्यूब पर 60 मिलियन से अधिक हिट्स प्राप्त किए हैं।
कोक स्टूडियो कोका-कोला कंपनी का ट्रेडमार्क है, कोका-कोला और कोक कोका-कोला कंपनी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क हैं।
कोक स्टूडियो @ एमटीवी- सीजन 1, 2, 3 तथा 4 का निर्माण और प्रसारण वायकॉम 18 और कोका-कोला इंडिया प्रा. लि. ने साथ मिलकर किया है।
No comments:
Post a Comment