Wednesday, January 7, 2015

Canbank Venture Capital Fund Limited acquires minority equity stake in Anand Teknow Aids Engineering India Ltd





  • Invests Rs 16 crore for a 5% Equity stake; company to use funds for expansion of its ball valve plant near Pune, INDIA

Canbank Venture Capital Fund Limited (CVCFL) has picked up approx 5% minority Equity stake in Anand Teknow Aids Engineering India Ltd, a Rs 300 crore closely held Public Limited company manufacturing hi-tech, engineering products for the Oil & Gas sector in India & Gulf. CVCFL has invested Rs 16 crore which will be utilized by the company for expansion of its ball valve plant at Talawade near Pune in India. Anand Teknow (ATAEI) has established itself as a leading engineering company in the last 4 to 5 years specifically in the field of manufacture & supply of Ball Valves to Oil & Gas sector.

According to Sri S Thiruvadi, Managing Director-CVCFL, “The company’s products are well received in the market and we foresee substantial growth in Anand Teknow’s business in the years to come. Our fund is engaged in assisting unlisted mid-stage / late stage companies which are in manufacturing / services sector with equity Investment between Rs 100 million to Rs 600 million.” Canbank Venture Capital Fund Ltd, a wholly owned subsidiary of Canara Bank based in Bangalore has made the investment from Emerging India Growth Fund, a Rs 4350 Million fund managed by it.

Says Rakesh Ranjan, Managing Director, Anand Teknow Aids Engineering India Ltd, “We have two ultra-modern plants for manufacture of ball valves at Talawade and Chinchawad near Pune (India) with hi-tech R&D facility and are expanding operations in order to achieve our turnover target of Rs 600 crores by FY 2018.”

The company’s Ball Valve division was started in the year 2008 as vendor to one of the OEM’s in the field. ANAND TEKNOW is an ISO 9001 registered company and API-6 D license holder from American Petroleum Institution and conforms to API Q1 quality standard. The company is capable of meeting its client requirement on cost effective basis, along with highest quality of customer service.

The company today boasts of a clientele of 31 refineries including 15 from the Gulf region & Malaysia which includes big names like IOCL, HPCL, BHEL, CPCL, MECON, EIL (project approved) from India and Petroleum Development of Oman, Occidental of Oman, Daleel Petroleum, GASCO Takreer, Adco, Zadco, National Petroleum Construction Company , PETRONAS of Malaysia etc. Recently the company has bagged orders for supply of Ball Valves from Occidental of Oman (Branch of Occidental U.S.A), Petroleum Development of Oman (Shell) and Daleel Petroleum cumulatively worth Rs 200 crores. http://anandteknow.com/
कैनबैंकवेंचर कैपिटल फ़ंड लिमिटेड ने किया आनंद टेक्नोएड्स इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के अल्पसंख्यक ईक्विटी शेयर हिस्सेदारी का अधिग्रहण  

  • 5%कीईक्विटी शेयर हिस्सेदारी हेतु किया रु 16 करोड़ का निवेश; भारत में पुणे के नज़दीक अपने बॉल वॉल्व संयंत्र के विस्तार हेतु कंपनी करेगी निधियों का इस्तेमाल

कैनबैंकवेंचर कैपिटल फ़ंड लिमिटेड (CVCFL) ने आनंद टेक्नोएड्स इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड में 5% की अल्पसंख्यक ईक्विटी शेयर हिस्सेदारी को ले लिया है। (CVCFL) एक 300 करोड़ की पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जो कि भारत व खाड़ी देशों में तेल व गैस के क्षेत्र के लिए हाइटेक इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी ने रु 16 करोड़ का निवेश किया है जिसका इस्तेमाल भारत में पुणे के नज़दीक,तलवड़े में कंपनी के बॉल वॉल्व संयंत्र के विस्तार हेतु किया जाएगा। पिछले 4 से 5 वर्षों में आनंद टेक्नो (ATAEI) ने ख़ुद को,ख़ासतौर से बॉल वॉल्व के उत्पादन व उसे तेल व गैस क्षेत्र को सप्लाई करने के क्षेत्र में, एक अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी के तौर पर स्थापित किया है।

CVCFLके प्रबंध निदेशक, श्री एस थिरुवड़ी के अनुसार, “कंपनी के उत्पादों को बाज़ार में हाथों-हाथ लिया जाता है और आनेवाले वर्षों में आनंद टेक्नो के व्यवसाय में काफ़ी हद तक वृद्धि देख सकते हैं। हमारी निधि ग़ैर-सूचित मध्य-चरणीय/उत्तरार्द्धचरणीय कंपनियों की सहायता में लगी हुई है,जो कि रु 100 मिलियन से रु 600 मिलियन के बीच के ईक्विटी निवेश के साथ उत्पादन/सेवाओं के क्षेत्र में हैं।” कैनबैंकवेंचर कैपिटल फ़ंड लिमिटेड, जो कि बैंगलोर स्थित कैनरा बैंक के पूर्ण स्वामित्व में एक सहायक कंपनी है, ने अपने ही द्वारा प्रबंधित एक रु 4350 मिलियन निधि वाले इमर्जिंग इंडिया ग्रोथफ़ंड से यह निवेश किया है।

आनंद टेक्नोएड्स इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राकेश रंजन कहते हैं, “हमारे पास हाइटेक शोध व विकास सुविधा युक्त दो अल्ट्रा-मॉडर्न संयंत्र,पुणे (भारत) के नज़दीक,तलवड़े और चिंचवड में, बॉल वॉल्वों के उत्पादन हेतु हैं और हम वित्तीय वर्ष 2018 तक रु 600 करोड़ के अपने टर्नओवर के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु परिचालनों में विस्तार कर रहे हैं।” 

कंपनी का बॉल वॉल्व संभाग, वर्ष 2008 में, क्षेत्र में OEMs के एक विक्रेता के तौर पर शुरू किया गया था। आनंद टेक्नो एक ISO:9001 पंजीकृत कंपनी है। यह अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूशन द्वारा API-6 D लाइसेंस धारक कंपनी है और API Q I गुणवत्ता मानक का पालन करती है। कंपनी अपने क्लाइंट की ज़रूरत को उचित लागत पर,ग्राहक सेवा की उच्चतम गुणवत्ता के साथ पूरा करने में सक्षम है।

कंपनी की क्लाइंट सूची में आज 31 रिफ़ाइनरियां शामिल हैं, जिनमें से 15, खाड़ी क्षेत्र व मलेशिया से हैं। इनमें शामिल कुछ बड़े नाम हैं IOCL, HPCL, BHEL, CPCL, MECON,EIL (परियोजना अनुमोदित), जो कि भारत से हैं। इसके अतिरिक्त पेट्रोलियम डेवलपमेंट ऑफ ओमान,ऑक्सिडेंटल ऑफ ओमान, दलील पेट्रोलियम,GASCO तकरीर,ऐडको,ज़ैडको,नैशनल पेट्रोलियम कंस्ट्रक्शन कंपनी,PETRONAS, आदि भी हैं जो कि मलेशिया से हैं। हाल ही में कंपनी को ऑक्सिडेंटल ऑफ ओमान (ऑक्सिडेंटल अमरीका की शाखा), पेट्रोलियम डेवलपमेंटऑफ ओमान (शेल) और दलील पेट्रोलियम से कुल मिलाकर लगभग रु 200 करोड़ के बॉल वॉल्वों की सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं। http://anandteknow.com/
कॅनबँक वेंचर कॅपिटल फंड लिमिटेड घेणार आनंद टेक्नो एड्स इंजिनिअरिंग इंडिया लिमिटेडमध्ये मायनॅरिटी इक्विटी स्टेक

  • 5% इक्विटी स्टेकसाठी 16 कोटींची गुंतवणूक, हा निधी वापरण्यात येणार पुणे, भारत येथील बॉल व्हॉल्व प्रकल्पाकरिता

कॅनबँक वेंचर कॅपिटल फंड लिमिटेड (सीव्हीसीएफएल) ने आनंद टेक्नो एड्स इंजिनिअरिंग इंडिया लिमिटेडमध्ये 5% मायनॅरिटी इक्विटी स्टेक घेतले आहेत. सुमारे 300 कोटींची ही पब्लिक लिमिटेड कंपनी असून ती भारत आणि आखातातील तेल व वायू क्षेत्रासाठी उच्च तंत्रज्ञानांनी युक्त अशी अभियांत्रिकी उत्पादने बनवते. सीव्हीसीएफएलने 16 कोटींची गुंतवणूक केली असून ही रक्कम भारतातील पुणे येथील तळवडे या ठिकाणी बॉल व्हॉल्व प्रकल्पाच्या विस्ताराकरिता वापरण्यात येणार आहे. मागच्या 4 ते 5 वर्षांमध्ये आनंद टेक्नो (एटीएइआय)ने तेल आणि वायू क्षेत्रासाठी लागणाऱ्या बॉल व्हॉल्वची निर्मिती आणि पुरवठा करून अभियांत्रिकी क्षेत्रात मोठे नाव कमावले आहे.

श्री एस थिरूवादी, मॅनेजिंग डायरेक्टर- सीव्हीसीएफएल, यांच्यानुसार “या कंपनीच्या उत्पादनांनी बाजारपेठेत चांगले नाव कमावले आहे. येत्या काळात आनंद टेक्नोच्या व्यवसायात निश्चितपणे वाढ दिसून येईल. निर्मिती / सेवा क्षेत्रात असलेल्या अनलिस्टेड मिड स्टेज / लेट स्टेज कंपन्यांमध्ये 100 ते 600 दशलक्ष रुपयांची गुंतवणूक करून आम्ही आमच्या निधीचा वापर करत आहोत.” कॅनबँक वेंचर कॅपिटल फंड लिमिटेड ही बंगळूरूस्थित असून ती कॅनरा बँकेच्या मालकीची उपशाखा आहे. इमर्जिंग इंडिया ग्रोथ फंडमधून त्यांनी गुंतवणूक मिळवली असून ती 4350 दशलक्षच्या घरात आहे.

राकेश रंजन, मॅनेजिंग डायरेक्टर, आनंद टेक्नो एड्स इंजिनिअरिंग इंडिया लिमिटेड सांगतात की, “बॉल व्हॉल्वच्या निर्मितीकरिता भारतातील पुणे येथे तळवडे आणि चिंचवडमध्ये आमचे अत्याधुनिक प्रकल्प आहेत. तिथे उच्च दर्जाच्या संशोधन आणि विकास (आर अँड डी) सुविधा असून कार्यसेवेत विस्तार करून 600 कोटींचे ध्येय साध्य करण्याचा आमचा प्रयत्न 2008 च्या आर्थिक वर्षापासून सुरू आहे.”

कंपनीचा बॉल व्हॉल्व विभाग 2008 पासून सुरू झाला असून तो ओइएम क्षेत्रातील सेवा पुरवठादार होता. आनंद टेक्नो ही आएसओ 9001 मानांकन प्राप्त कंपनी असून तिला अमेरिकन पेट्रोलियम इन्स्टिट्युशनचा एपीआय-6 डी परवाना मिळालेला आहे. शिवाय एपीआय क्यू 1 ने दर्जात्मकतेचे प्रमाणपत्र दिले आहे. ही वाजवी दरात मागणी पुरवणारी एक सक्षम कंपनी असून ग्राहकांना दर्जात्मक सेवा देण्याकडे तिचा कल आहे.   

या कंपनीकडे तेल क्षेत्राशी संबंधित 31 क्लायंट असून त्यापैकी 15 आखातातील आणि मलेशियातील आहेत. त्यात भारतातील नामांकित अशा आयोएल, एचपीसीएल, बीएचएल, सीपीसीएल, मेकॉन, इल (प्रकल्प मान्यता) यांचा समावेश आहे. पेट्रोलियम ऑफ ओमान, ऑक्सिडेंटल ऑफ ओमान, दलील पेट्रोलियम, गॅस्को तक्रीर, अॅड्को, झाड्को, नॅशनल पेट्रोलियम कन्सट्रक्शन कंपनी, पेट्रोनास ऑफ मलेशिया इ. चा समावेश आहे. अलीकडेच कंपनीला ऑक्सिडेंटल ऑफ ओमान (ऑक्सिडेंटल अमेरिकाची शाखा), पेट्रोलियम डेव्हलपमेंट ऑफ ओमान (शेल) आणि दलील पेट्रोलियमकडून ऑर्डर मिळाल्याने 200 कोटींचा व्यवसाय मिळवता आला.   http://anandteknow.com/

1 comment:

  1. Keep it up!! You have done the nice job having provided the latest information.Sequoia India

    ReplyDelete