Wednesday, October 29, 2014

BHAGAVA.... marathi movie muhurat

‘भगवा फिल्म का मुहूर्त संपन्न’
‘भगवा...एक युवा क्रांती’ इस फिल्म का मुहूर्त परम पूज्य भय्यूजी महाराज जी के शुभ कर कामालोद्वारासुर्योदय आश्रम, इंदोर, मध्य प्रदेश मे किया गया | ‘भगवा...एक युवा क्रांती’ इस फिल्म के निर्माता अजय सूर्यवंशी अवं चंद्रशेखर शेट्टी जी के ‘अजय सूर्यवंशी प्रोडक्शन’ द्वारा बनने वाली ‘भगवा...एक युवा क्रांती’ यह फिल्म युवको को सार्थक मार्ग दिखानी वाली फिल्म है | राजा शिवाजी महाराज के आदर्श को आज के युवांओमे निर्माण करना क्यू जरुरी है याह ये फिल्म द्वारा हम दिखाना चाहते है’ ऐसा निर्माता अजय सूर्यवंशी जी ने स्पष्ट किया | इस बिग बजेट फिल्म का दिग्दर्शन जानेमाने निर्देशक एवं कलाकार विजय पाटकर करने वाले है | इस शुभ अवसर पर निर्माता अजय सूर्यवंशी, निर्देशक विजय पाटकर, जेष्ठ कलाकार सयाजी शिंदे, फिल्म के कथा लेखक कैलाश पवार, सह निर्माता राजेश शिरवडकर आदी गणमान्य उपस्थित थे |
सूर्योदय आश्रम के अधिपती एवं अध्यात्मिक गुरु परम पूज्य श्री भय्यूजी महाराज के शुभ कर कामालोद्वारा ‘भगवा...एक युवा क्रांती’ का शुभ मुहूर्त किया गया | इस शुभ अवसर पर प.पु. भय्यूजी महाराज जी ने पुरे टीम को आशीर्वाद देते हुये कहा ‘कि भगवा यह एक विषय नही, बल्की एक सोच है | युवा क्रांती होणा आजके वक्त कि जरुरत बन चुकी है | जो सार्थक मार्ग पे हो जिसके द्वारा अपने देश को पुरे विश्व मे सन्मान मिले | ‘युवा मतलब वायू’ युवा इस शब्द को उल्टा किया तो वायू होता है| इसलिये युवा क्रांती हुई तो वायू गती से प्रगती संभाव है | मेरी शुभ कामानाये इस फिल्म के निर्माता अजय सूर्यवंशी एवं पुरे टीम के साथ है | जरुरत पडनेपर मै भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकता हु ..क्युकी मेरा रस्ता भी युववोको एक सही दिशा निर्देश देने का है | मैने जाब कथा सुनी तो मुझे राष्ट्रपुरुष शिवाजी महाराज जी के आदर्शोकी अनुभूती हुई | इसिलीये ‘भगवा...एक युवा क्रांती’ याह विचार मेरे दिलके बहुत करीब है | मुझसे जितनी सहायता होगी मै इस फिल्म को अवश्य करुंगा” ऐसे विचार परम पूज्य भय्यूजी महाराज ने इस शुभ अवसर पार व्यक्त किये..
निर्देशक विजयजी पाटकर ने भी ऐसे ऐतिहासिक विषय को आधुनिक जमाने मे चित्रित करना एवं शिवाजी महाराज जी ने ४०० सालो पहले भगवा के महत्व को समझा| इसलिये हमारे देश के युववो को राजा शिवाजी महाराज कि आदर्श भगवी विचारधारा समाजाने का एक छोटासा प्रयास हम करणे जा राहे है |
निर्माता अजय सूर्यवंशी जी जो खुद एक युवा है ने कहा कि ‘ आज कि जरुरत है कि सभी युवा एकत्रित हो और इस देश को सही मायने मे एक ताकतवर देश बनाये | दुनिया मे सबसे ज्यादा युवा अपने भारत देश मे है | उनको भगवा समझाने कि कोशिश हम करेंगे...जीसासे देश मे एक सकारात्मक वातावरण निर्माण हो जो राजा शिवाजी महाराज को अपेक्षित था|
जेष्ठ कलाकार सयाजी शिंदे ने इस अवसर पार निर्माता अजय सूर्यवंशी को हार्दिक धन्यवाद देते हुये कहा कि ‘ भगवा ....एक युवा क्रांती’ याह शायद पहली फिल्म है जिसका मुहूर्त प.पु. भय्यूजी महाराज जी के कर कमलोद्वारा महार्ष्ट्रसे दूर मध्य प्रदेश स्थित इंदोर मे हुआ | इस विषय पर फिल्म बनाना यह अपने आप मे बडा चालेंज है | पार इस शिव धनुष्य को भगवा  कि पुरी टीम भय्यूजी महाराज जी के आशीर्वाद के कारण उठा पायेगी इसमे मुझे कोई संदेह नाही है...मैने साउथ मे, मराठीमे, बॉलीवूड मे कई फिल्मे कि, मात्र भगवा फिल्म मे मेरा चुनाव होना अपने आप मे मेरे कला गुणो का सन्मान समजता हु...

निर्माता अजय सूर्यवंशी ‘भगवा ...एक युवा क्रांती’ याह फिल्म मराठी के साथ साथ हिंदी एवं गुजराथी भाषावोमे भी बनाना चाहते है. मध्यवर्ती भूमिका मे जा सके ऐसे कलाकार कि तलाश जरी है जो तीनो भाषावोका ज्ञानी हो | उन्होने इससे पहले ‘रिमांड होम’ एवं ‘ब्ल्याक होम’ एवं  हिंदी फिल्मो का निर्माण किया है| खुद एक रिमांड होम मे पाले बढे अजय सूर्यवंशी जी को पहली फिल्म ‘रिमांड होम’ के लिये अनिल बच्चुभायी चोहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कटके जी ने सहायता कि थी | तथा उनके दुसरा फिल्म ‘ब्ल्याक होम’ का निर्माण महेश साळुंके और सामाजिक समता मंच के विजय कांबळे जी जीन्होने रिमांड होम के बच्चो को न्याय देनेकी कसम खायी है ने पुरा सहयोग दिया है |

No comments:

Post a Comment