Sunday, September 14, 2014

शुगर फ्री के 'अपनी कैलोरी दान करें' अभियान की बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और शेफ संजीव कपूर ने की शुरुआत


शुगर फ्री के 'अपनी कैलोरी दान करें' अभियान की शुरुआत बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और शेफ संजीव कपूर के हाथों हुयी। इस अवसर पर जाइडस कैडिला के ईडी एवं सीओओ गणेश नायक, जाइडस वेलनेस लिमिटेड के एमडी श्री एल्काना ईजकियल एवं अक्षय पत्र फाऊंडेशन के सीईओ श्रीधर वेंकट उपस्थित थे। यह कैम्पेन प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन अक्षय पत्र फाउंडेशन की सहभागिता के साथ मध्यान्ह भोजन परियोजना के माध्यम से पुरे देश में स्कूल जाने वाले बच्चो के लाभार्थ और उनकी स्तिथि में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया है।   


मुंबई, 13 सितंबर 2014 :- शुगर फ्री, भारत के नंबर १ शुगर-सब्स्टिट्यूट ब्राण्ड ने आज एक 'बच्चों को पोषण देने में मदत करने के लिए-अपनी कैलोरी दान करें' कैम्पेन शुरू किया है। यह कैम्पेन प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन अक्षय पत्र फाउंडेशन  की सहभागिता के साथ मध्यान्ह भोजन परियोजना के माध्यम से पुरे देश में स्कूल जाने वाले बच्चो के लाभार्थ और उनकी स्तिथि में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, सेलीब्रिटी शेफ संजीव कपूर के साथ श्री गणेश नायक, ईडी एवं सीओओ, जाइडस कैडिला और श्री एल्काना ईजकियल, एमडी, जाइडस वेलनेस लिमिटेड ने इस कैम्पेन का अनावरण किया। 

अनावरण के अवसर पर चर्चा करते हुए, श्री गणेश नायक, ईडी एवं सीओओ, जाइडस कैडिला ने बताया, '' इस कैम्पेन का विचार इस बारीक़ परख से उत्पन्न हुआ था कि जिस दौरान भारत का एक बड़ा हिस्सा अधिक मात्रा में कैलोरी की खपत करता है, जिस वजह से अस्वस्तथा या वजन बढ़ने की स्तिथि आती है, उसी दौरान भारत के उससे भी बड़े हिस्से को पौष्टिक भोजन तक नहीं मिल पाता।  अक्षय पत्र की भागीदारी के साथ, हमने एक अपने शुगर फ्री उपभोक्ताओं के द्वारा बचायी जाने वाली कैलोरियामध्यान्ह भोजन परियोजना के माध्यम से अवपोषित बच्चों को दान करके कैलोरी का संतुलन पैदा करने के लिए इस कैम्पेन की रुपरेखा बनायी है। ''

'' अपनी कैलोरी दान करें" इस सिद्धांत पर काम करता है कि जितनी भी बार एक उपभोक्ता शुगर फ्री इस्तेमाल करता है, उतनी ही बार वह चीनी से मिलने वाली अनचाही कैलोरियो की बचत करता है।  इस कैम्पेन के माध्यम से, शुगर फ्री इन '' बचायी गई '' कैलोरियों को अक्षय पत्र को दान करेगा, जो आगे स्कूली बच्चो की सहायता करने एव उन्हें पोषण उपलब्ध कराने में मदत करेगी। शुगर फ्री के प्रत्येक पैक पर इस कैम्पेन का संदेश मौजूद होगा और यहां एक मल्टी - मीडिया कैम्पेन भी चलाया जायेगा जो व्यापक उपभोक्ता आधार के बीच इस संदेश का प्रसार करने में मदत करेगा। 

इस कैम्पेन में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के योगदान के बारे में चर्चा करते हुए, श्री एल्काना ईजकियल, एमडी, जाइडस वेलनेस लिमिटेड ने बताया, '' शुगर फ्री का लक्ष्य कैलोरी- सचेत उपभोक्ता है जो अपने स्वास्थ और प्रतिदिन कैलोरी की अपनी खुराक के बारे में फिक्रमंद है। 'अपनी कैलोरी दान करें करें'  कैम्पेन के लिए अक्षय पूर्णतया फिट है क्योंकि वह समाज में अल्पसुविधा - प्राप्त के प्रति अपने दयालूपन एवं लोकोपकार की वजह से स्वास्थ एव फिटनेस के मायनों में वह शुगर फ्री और इस कैम्पेन के महत्व का मूर्त रूप है।''

आगे उनका कहना था, '' भले यह सेलीब्रिटी शेफ संजीव कपूर के सहयोग के माध्यम से हो जिन्होंने स्वास्थकर रेसिपी तैयार करने के लिए इस कंपनी के साथ काम किया है, या अक्षय पत्र के माध्यम से हो जो समाज में भूख एव कुपोषण का उन्मूलन करने के लिए अंशदान करती है., शुगर फ्री अपने अनेक सहयोगो के माध्यम से समाज में स्वास्थ के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है। ''

शुगर फ्री लगभग 93% मार्केट शेयर के साथ शुगर सब्स्टिट्यूट कैटेगरी में लीडर है और इस नई कैम्पेन के साथ स्वास्थ एवं फिटनेस के प्रति सचेत लोगों को टारगेट कर रहा है।  शुगर फ्री जाइडस वेलनेस लिमिटेड, जो अहमदाबाद स्तिथ एक प्रमुख औषध कंपनी, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड की सूचीबद्ध सहायक कंपनी का एक उत्पाद है।  

No comments:

Post a Comment