Friday, May 15, 2015

Bank of Maharashtra profit zooms 98%



Bank of Maharashtra had their Q4 FY’15 board meeting today. Following are few highlights of the bank’s Q4 result:

·         Bank of Maharashtra has recorded 98% growth in the net profit during Q4 2014-15 over corresponding quarter of previous year. Operating profit also witnessed an increase of 17.38%.

·         Net profit of the year increased by 17% on y-o-y basis and was  at Rs 450 crore.

·         Total business of the bank reached level of Rs 223329 crore as on 31st March 2015 against Rs 207171 crore as on 31st March 2014 registering growth of 7.80% on y-o-y basis. CASA contributes 37.09% of total deposits, one of the industry.

·         Gross advances crosses Rs 1,00,000/- crore mark and reached level of Rs 1,01,210/- crore registering 12% growth.

·         Priority sector advances stood at Rs 39094.49 crore at the end March 2015 which is 41.76% ANBC.

·         Capital Adequacy Ratio under Basel III norms was at 11.94% as on 31st March 2015 against regulatory required level of 9%.

·         Bank of Maharashtra launched new schemes like Purple Privileges and Maha Mobile App during FY 2014-15.  


31 मार्च 2015 को समाप्त वित्तीय वर्ष हेतु 

बैंक के कार्य निष्पादन की विशेषताएं

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री सुशील मुहनोत, कार्यपालक निदेशकों श्री आर. आत्माराम एवं 

श्री आर. के. गुप्ता ने बैंक के निदेशक मंडल द्वारा दिनांक 31 मार्च 2015 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 

वित्तीय परिणामों की मंजूरी के तत्काल बाद, बैंक के कार्य निष्पादन की विशेषताओं की घोषणा की.

पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही के निवल लाभ में 98% वृद्धि हुई. 

बैंक का शुद्ध लाभ वर्षानुवर्ष आधार पर 17% बढ़कर रु.450/- करोड़ हो गया.

बैंक का परिचालन लाभ वर्षानुवर्ष आधार पर 17% बढ़कर रु.2355/- करोड़ हो गया.

कासा जमाराशियां 37.09% बढ़कर रु.45297 करोड़ हो गईं. 

सकल अग्रिम रु.100,000/- करोड़ का स्तर पार करके 12% की वृद्धि दर्शाते हुए रु.101,210/- करोड़ हो गए। 

दिनांक 31.12.2014 के 6.65% की तुलना में बैंक की सकल अनर्जक आस्तियां 31.03.2015 को कम होकर 

6.33% रह गईं. 

आरक्षित परिसंपत्ति की तुलना में पूंजी अनुपात (सीआरएआर) दिनांक 31.03.2014 के 10.79% की तुलना में 

31.03.2015 को बढ़कर 11.94% हो गया.

वर्ष के दौरान निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 2.71% से बढ़कर 2.82% हो गया.

कुल कारोबार 31.03.2015 को बढकर रु.223329/- करोड़ के स्तर पर पहुँच गया.

वित्तीय वर्ष 2013-14 से 6.39% की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल आय रु.821 करोड़ बढकर रु.13671      

करोड़ हो गई.

वर्ष 2013-14  के वित्तीय वर्ष से 10.43% की वृद्धि दर दर्ज करते हुए वित्तीय वर्ष 2014-15 में ब्याज अंतर 

बढकर रु.3875 करोड़ हो गया.

वित्तीय वर्ष 2014-15 में गैर ब्याज आय बढकर रु.1006 करोड़ हो गई.

दिनांक 31.03.2014 को प्रति कर्मचारी व्यवसाय रु. 14.39 करोड था जो 31.03.2015 को बढ़कर रु.15.74 करोड़ 

प्रति शेयर बही मूल्य 31.03.2015 को रु.65.61 रहा. 

Head Office: “Lokmangal”, 1501, Shivajinagar, Pune - 411 005.                       www.bankofmaharashtra.in                

कार्य निष्पादन की विशेषताएं :

1. कुल कारोबार : बैंक का कुल कारोबार दिनांक 31.03.2015 के अनुसार रु.223329.21 करोड़ रहा. वर्ष-

दर-वर्ष आधार पर 7.80% की वृद्धि दर्ज करते हुए 31.03.2014 के रु. 207171.76 करोड़ के कुल 

कारोबार में रु.16157.45 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई.

2. प्रति कर्मचारी कारोबार 31.03.2014 के रु. 14.39 करोड़ से बढकर 31.03.2015 को रु.15.74 करोड़ 

हो गया.

3. प्रति शाखा कारोबार 31.03.2014 के रु.111.74 करोड़ से बढकर 31.03.2015 को रु.118.79 करोड़ हो 

गया.

4. जमाराशियां : बैंक की कुल जमाराशियां वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 4.55% की वृद्धि दर्ज करते हुए 

31.03.2014 के रु.116803.09 करोड़ से रु.5315.86 करोड़ बढकर 31.03.2015 को रु.122118.95    

करोड़ हो गईं.

कुल जमाराशियों में चालू एवं बचत (कासा) जमाराशियों का भाग 31.03.2015 को 37.09% रहा.

5. अग्रिम :

 सकल अग्रिम दि.31.03.2014 के रु. 90368.67 करोड़ से बढ़कर दि. 31.03.2015 को रु.101210.27    

करोड़ हो गए. वर्ष-दर-वर्ष आधार पर इसमें रु.10841.60 करोड़ (12%) की वृद्धि दर्ज हुई.

 ऋण जमा अनुपात 82.88% रहा. 

 मार्च 2015 को समाप्त वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता क्षेत्र ऋण रु.39094.49 करोड़ रहे, जो एएनबीसी का 

41.76% हैं. 

 बैंक के कृषि अग्रिम मार्च, 2014 के रु. 10276.07 करोड़ की तुलना में मार्च, 2015 की समाप्ति पर    

17.55% की वृद्धि दर्शाते हुए रु.12079.59 करोड़ हो गए. 

 बैंक के मध्यम एवं लघु उद्यम (एमएसई) अग्रिम मार्च, 2014 के रु. 15098.25 करोड़ की तुलना में 

मार्च 2015 की समाप्ति पर 11.24% की वृद्धि दर्शाते हुए रु.16795.51 करोड़ हो गए. 

 बैंक के रिटेल अग्रिम मार्च 2014 के रु.10769.12 करोड़ की तुलना में मार्च, 2015 की समाप्ति पर   

9.74% की वृद्धि दर्शाते हुए रु.11817.50 करोड़ हो गए.

No comments:

Post a Comment